भीषण सड़क हादसा: बस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत, 38 घायल

केरल: केरल के पलक्कड़ जिले के वडक्कंचेरी इलाके में सड़क हादसा हो गया है। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में 9 की मौत हो गई। 38 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं यह जानकारी सोमवार एजेंसी एनआईए ने राज्यमंत्री एमबी राजेश के ने दी है।

बुधवार की रात वडक्कनचेरी के पास मंगलम में स्कूली छात्राओं को ले जा रही एक पर्यटन बस ने केएसआरटीसी की बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस दलदल में गिर गई। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। करीब 38 घायल को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे में जाने वाले की सूची

मरने वालों में स्कूल शिक्षा की विष्णु वीके, छात्र अंजना अजीत इमैनुएल सीएस। दिया राजेश। कृष विंटरबॉर्न, एलिना जोश, अनूप, रोहित राज और दीपू है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा बुधवार रात करीब 11:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग N-544 पर हुआ। टूरिस्ट बस एर्नाकुलम के बेसिलियोस विद्यानिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को लेकर ऊटी की ओर जा रही थी। केएसआरटीसी की सुपरफास्ट बस कोटारक्कारा से कोयंबटूर जा रही थी दोनों के टक्कर के चलते हादसा हुआ।

11 ग्रामीण SP की होगी तैनाती: मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला...जानिए किस तरह से होगा पुलिसिंग में बदलाव

Related Articles

close