भीषण ट्रेन हादसा : मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की जबरदस्त टक्कर में 20 लोगों की मौत,100 से ज्यादा घायल

बांग्लादेश : से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। सोमवार को बांग्लादेश में ओडिशा के बालासोर जैसा भीषण ट्रेन हादसा सामने आया है. दो ट्रेनों की आमने-सामने भिड़ंत में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे में मृतकों की संख्या और भी बढ़ने का अंदेशा है. अधिकारियों ने बताया कि एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हुई है. मौके पर राहत-बचाव अभियान जारी है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना राजधानी ढाका से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) दूर भैरब में हुआ. स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि राहत- बचाव अभियान जारी है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोग ट्रेन के नीचे फंसे हुए थे. कई घायल लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे पड़े थे. हालांकि, अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.

भैरब रेलवे थाने के एक अधिकारी के हवाले से बीडीन्यूज24 ने कहा कि क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे कई लोग फंसे हुए हैं. ढाका रेलवे पुलिस अधीक्षक अनवर हुसैन ने कहा, "प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मालगाड़ी ने एगारो सिंदुर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी."

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story