लव अफेयर में हुई थी अस्पताल डायरेक्टर की हत्या, पति, देवर सहित 5 गिरफ्तार, अस्पताल में ही चल रहा था….
Hospital director was murdered in a love affair, 5 arrested including husband and brother-in-law, the affair was going on in the hospital itself....

Crime News: लव अफेयर के चक्कर में सुरभि राज को गोलियां मारी गयी थी। पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया है। दरअसल पटना के एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में अब पुलिस बड़ा ही चौकाने वाला खुलासा लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि इस हत्याकांड के पीछे सुरभि के ही पति राकेश रौशन उर्फ चंदन (34) का हाथ है। पुलिस के अनुसार, राकेश का अस्पताल की 30 वर्षीय महिला स्टाफ से अफेयर था और जब सुरभि ने इसका विरोध किया, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी गयी।
ऐसे रची गई साजिश
जानकारी के मुताबिक हत्या के दिन सुरभि राज अस्पताल पहुंचीं और अपने पति राकेश तथा महिला स्टाफ के लव अफेयर की जानकारी लेने लगी। इसकी जानकारी जब राकेश को मिली, तो वह नाराज हो गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुरभि की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राकेश रौशन के अलावा हॉस्पिटल की स्टाफ (28), रमेश कुमार उर्फ अतुल कुमार (27), अनिल कुमार (30) और मसूद आलम (34) शामिल हैं। सभी को कोर्ट में पेश किया गया है।
हत्या से पहले मारपीट की आशंका
जानकारी के मुताबिक इस मामले में अभी और भी राज खुल सकते हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्या से पहले सुरभि के साथ मारपीट की गई थी। उनके चेहरे पर चोटों के निशान थे। अपराधियों ने सुरभि को 6 गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
5 आरोपियों की गिरफ्तारी
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सुरभि और राकेश के बीच पिछले डेढ़ महीने से विवाद चल रहा था। 3 दिन की जांच के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब इनका नार्को टेस्ट कराया जाएगा, जिसके लिए कोर्ट से अनुमति मांगी जाएगी। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी।
फोर्थ ग्रेड स्टाफ से अस्पताल का मालिक बना
सुरभि के पति राकेश रौशन की कहानी भी काफी दिलचस्प है। 5 साल पहले तक वह पटना के एक हॉस्पिटल में फोर्थ ग्रेड कर्मचारी था, लेकिन सरकारी मेडिकल स्कीम में सेटिंग कर अस्पताल को करोड़ों का फायदा दिलाने लगा। धीरे-धीरे उसने अपनी पकड़ मजबूत की और अपना खुद का हॉस्पिटल खोल लिया। वह रियल एस्टेट के धंधे में भी शामिल था।
सुरभि के पिता का दर्द
सुरभि के पिता राजेश सिन्हा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जिस दिन हत्या हुई, उस दिन सुरभि सुबह 11 बजे अपने पति और बच्चों के साथ घर से निकली थी। दोपहर 3:19 बजे उनके दामाद राकेश का फोन आया कि सुरभि बेहोश हो गई है। वे तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
उन्होंने शक जताया कि यह हत्या प्री-प्लान्ड थी। उनका कहना है कि राकेश का कुछ लोगों के साथ विवाद भी चल रहा था, जिसमें हॉस्पिटल के डॉक्टर भी शामिल थे। सुरभि और राकेश की शादी 2017 में हुई थी।