व्रजपात से युवक की मौत घर में लगी आग, कई मवेशी झुलसे, अलग अलग घटनाओं में 3 की गई जान....

गिरिडीह । होली के रंग में जहां पूरा देश डूबा हैं लोग रंग की दुनिया में अपने आप को डुबोने के लिए मशगूल हैं वहीं गिरिडीह से दिल को झकझोर देने वाली अलग अलग घटना सामने आई। जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों समेत दो जानवर की जान चली गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार सहित पूरे इलाके में मातम पसर गया. पहली घटना थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव की है. जहां एक प्रवासी मजदूर ने आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई. तीसरी घटना थाना क्षेत्र के भंवरडीह गांव की है. यहां आसमानी बिजली गिरने से एक युवक और दो मवेशियों की मौत हो गई. वज्रपात के कारण घर में आग लग गई. गिरीडीह से अग्निशमन वाहन के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.

छह दिन पहले होली मनाने पहुंचा था गांव, व्रजपात से चली गई जान

घटना के संबंध में बताया गया कि चुरामन पंडित मूल रूप से जमुआ थाना क्षेत्र के पंडो गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बेंगाबाद के भंवरडीह में अपना मकान बनाया है. उनका पुत्र सोहन पंडित सूरत में रहकर काम करता था. छह दिन पहले वह होली का त्योहार मनाने परदेस से गांव लौटा था. उसकी मौत से परिजनों में मातम पसर गया है और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह अपने पीछे मां बाप एवं पत्नी के अलावे दो बेटी और एक बेटा को छोड़ गया. घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

वज्रपात के बाद घर में लगी आग

मौसम पुर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को मौसम अचानक बदल गया। बुधवार की दोपहर आसमान में काले बादल छाए और गर्जन के साथ बिजली कड़कने लगी. तभी अचानक तेज आवाज के साथ भंवरडीह निवासी चुरामन पंडित के घर पर वज्रपात हो गया. वज्रपात की चपेट में चुरामन पंडित के 35 वर्षीय पुत्र सोहन पंडित के साथ घर में बंधे दो मवेशी आ गए. जिससे युवक समेत मवेशी झुलस गए. आनन फानन में परिजन सोहन पंडित को लेकर अस्पताल भागे.

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.इधर बिजली गिरने के बाद घर में आग लग गई. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुंए से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. मगर लोग आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. तब जाकर आग बुझाई गयी. इधर घटना की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस पदाधिकारी अनीश पांडेय और विकेश मेहरा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरी घटना की जानकारी ली और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story