कितनी शर्मनाक है ये तस्वीर! हेमंत सोरेन ने गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर जारी कर क्यों कही ये बात, NIA ने जिसे हत्यारा मानकर…

How shameful is this picture! Why did Hemant Soren say this after releasing the picture of Home Minister Amit Shah, whom the NIA considered a murderer...

रांची। झारखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है। मतदान के बीच भी भाजपा और झामुमो में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज है। गृहमंत्री अमित शाह के एनडीए प्रत्याशी राजा पीटर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर झामुमो ने तीखा हमला बोला है।

हेमंत सोरेन ने कहा है कि हत्या के आरोपी के पक्ष में गृहमंत्री का चुनाव प्रचार करना शर्मना है। हेमंत सोरेन ने पूछा है कि अब रमेश सिंह मुंडा के परिवार को कैसे इंसाफ मिलेगा।

सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर हेमंत सोरेन ने कहा है कि कितनी शर्मनाक है यह तस्वीर देश के गृह मंत्री वैसे व्यक्ति के समर्थन में सभा कर रहे हैं जो व्यक्ति पूर्व मंत्री शहीद रमेश सिंह मुंडा के हत्या का आरोपी है, वर्षों जेल में रहा है और NIA ने उस प्रत्याशी को हत्यारा मान चार्जशीट दायर किया है। NIA गृह मंत्री के अधीन आता है – अब रमेश सिंह जी के परिवार और बेटे विकास मुंडा को कैसे इंसाफ़ मिलेगा ?

इधर तमाड़ के विधायक सह झामुमो प्रत्याशी विकास सिंह मुंडा ने गृह मंत्री के दिये बयान पर कहा कि जदयू प्रत्यासी राजा पीटर और दुर्दांत नक्सली कुंदन पाहन ने उनके पिता रमेश सिंह मुंडा की हत्या की है और उस मामले में नक्सली कुंदन पाहन और राजा पीटर के खिलाफ चार्जशीटेड भी है।

ऐसे में उनके नक्सलवाद के सफाये के दावे में खोखलापन दिखाई देता है तथा भाजपा की वॉशिंग मशीन तमाड़ पहुंच गयी है शायद यही कारण है कि गृह मंत्री घूम-घूमकर दावा कर रहे हैं जो बिल्कुल गलत है।

आज झारखंड में इन दिग्गजों की सभा: अमित शाह फिर आयेंगे झारखंड, जानिये आज भाजपा के किन-किन दिग्गजों होने वाली है सभा

आपको बता दें कि जदयू प्रत्यासी के खिलाफ पूर्व में नक्सली कांड दर्ज हैं और उन पर विकास सिंह मुंडा के पिता स्वर्गीय रमेश सिंह मुंडा की हत्या का आरोप है। विकास सिंह मुंडा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिए उस बयान पर जिसमे अमित शाह ने कहा कि देश से आतंकवाद और राज्य से नक्सलवाद मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में खत्म हो गया है, इस बयान पर विकास ने पलटवार करते हुए कहा कि यह हास्यस्पद है।

क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिनके लिए तमाड़ में वोट की अपील करने पहुंचे थे वो खुद नक्सली के कई मामलों का आरोपी रहा है।

Related Articles

close