HPBL ब्रेकिंग : ‘होम मिनिस्टर मेडल’ का हुआ ऐलान…. शानदार इन्वेस्टिगेशन के लिए दो SP और एक DSP सहित बिहार-झारखंड के इन 9 अफसरों को मिलेगा अवार्ड… देश में 151 का चयन… देखिये लिस्ट
रांची: इस बार देश के 151 तेज तर्रार पुलिस अफसरों को ‘होम मिनिस्टर’ मेडल से नवाजा जायेगा। गृह मंत्रालय ने ‘यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फॉर एक्सीलेंस इन्वेस्टिगेशन’ मेडल के लिए नामों का ऐलान कर दिया है। ये अवार्ड किसी भी क्राइम में तत्परता और बारीकी से इन्वेस्टिगेशन के लिए पुलिस अफसरों को दिया जाता है। झारखंड से इस साल दो नामों का चयन किया गया है। झारखंड से होम मिनिस्टर मेडल फार एक्सीलेंस के लिए सब इंस्पेक्टर रूपा बाक्सला और डीएसपी जयप्रकाश नारायण चौधरी के नामों का चयन किया गया है।
वहीं बिहार से कुल 7 पुलिस अफसरों के नामों का चयन किया गया है। इनमें दो एसपी, दो इंस्पेक्टर और तीन सब इस्पेक्टर हैं। बिहार से IPS स्याली सवालरम धुर्त, IPS विनय तिवारी, इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार , सब इस्पेक्टर मोहम्मद चांद परवेज और मोहम्मद गुलाम मुस्तफा को इस बार यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फार एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन के लिए अवार्ड दिया जायेगा।
पूरी लिस्ट देखिये …