इंसान की जान कितनी सस्ती : 100 रुपये का पेट्रोल नहीं दिया उधार…. दौड़ा-दौड़ाकर पेट्रोल पंप मालिक को मारी थी गोली… फिर भुजाली से काट डाला था..

बोकारो। इंसान की जान कितनी सस्ती है?… सिर्फ 100 रूपये के पेट्रोल नहीं देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक को गोली मार दी थी। सरेराह गोली मारने के बाद भी जब मन नहीं भरा तो अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को चाकू को गोद दिया था। 14 नवंबर को ललपनिया में एचपी पेट्रोल पंप के मालिक रंजीत साव पर जानलेवा हमला मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपितों ने पंप मालिक रंजीत साव को डीएवी जूनियर स्कूल के पास पिस्टल से दो गोली मारकर जख्मी कर दिया था। गोली मारने के बाद हमलावरों ने भुजाली से भी उनपर वार किया था। आरोपियों ने कबूल किया है कि 100 रुपये का पेट्रोल उधार मांगा था, लेकिन पेट्रोल पंप के मालिक ने उधार में पेट्रोल नहीं दिया। इसी खुन्नस में बदमाशों ने गोलियां पेट्रोल पंप मालिक के शरीर में उतार दी। पेट्रोल उधार लेने को लेकर पंप मालिक का गिरफ्तार आरोपित ठिकरी उर्फ राजेश साव व सूरज गोप से विवाद हुआ था। पंप मालिक ने उन्हें पीट दिया था।

इसी का बदला लेने के लिए दोनों आरोपितों ने अपने सहयोगियों के साथ तैयारी की और इस घटना को अंजाम दिया। एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि पेट्रोल पंप से दोनों आरोपितों ने सौ रुपये का पेट्रोल लिया, पर इसका पैसा बाद में देने की बात कहने लगे। इसी को लेकर पंप मालिक व आरोपितों में बहस होने लगी। बात बढ़ी तो आरोपितों को पंप मालिक ने पीट दिया था। घटना में प्रयोग की गई पिस्टल व पांच गोली भी पुलिस ने बरामद कर ली है। गिरफ्तार सूरज व राजेश गोप पर चार-चार गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि घायल पंप मालिक की हालत अभी खतरे से बाहर है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story