झारखंड: डीसी को मानवाधिकार आयोग ने किया तलब, चार बिंदुओं पर जानकारी भी की तलब, जानिये क्या है पूरा मामला
Jharkhand: Human Rights Commission summoned DC, also sought information on four points, know what is the whole matter
Jharkhand News : मानवाधिकार आयोग ने हजारीबाग की डीसी को तलब किया है। 10 फरवरी को डीसी को आयोग के सामने पेश होना होगा। पूरा मामला आदिम जनजाति बिरहोर की मौत से जुड़ा है। इस मामले पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने चार बिंदुओं पर पूरे प्रकरण की जानकारी भी मांगी है।
अगर समय पर जवाब दे दिया गया, तो शायद आयोग के सामने उन्हें पेश होने की जरूरत नहीं होगी। पूरा मामला मिनी रत्न कंपनी एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल परियोजना खनन से जुड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड में एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल परियोजना में खनन के दुष्प्रभाव से आदिम जनजाति समुदाय के किरणी बिरहोर और बहादुर बिरहोर की मौत हो गई थी।
मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उपायुक्त हजारीबाग को समन जारी किया है। उपायुक्त को आयोग के सामने दस फरवरी को व्यक्तिगत पेश होने को कहा गया है। अगर दस फरवरी से पहले पूर्व में मांगे गए चार बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट भेज दी जाती है तो व्यक्तिगत पेशी से उन्हें छूट मिल सकती है।
जानकारी के मुताबिक मंटू सोनी की शिकायत और पुलिस अधीक्षक हजारीबाग की रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उपायुक्त हजारीबाग से पिछले साल नवंबर में चार बिंदुओं पर छह सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन आयोग को रिपोर्ट नहीं भेजने पर यह समन जारी किया गया है।