मानवता फिर हुई शर्मसार: ससुर ने विधवा बहू की जबरन भर दी मांग, जानें फिर क्या हुआ
मुजफ्फरपुर: जिले के करजा थाना के एक गांव में विधवा महिला की मांग में रिश्ते में उसके ससुर ने जबरन सिंदूर डाल दिया. गांव के लोगों को जब इसकी भनक लगी तो दोनों को बुलाया गया और दोनों का सिर मुंडवा दिया गया।
इतना ही नहीं दोनों को सिर मुंडवाए हालत में पूरे गांव में घुमाया भी गया. साथ ही गांव छोड़ने का फरमान भी सुनाया गया. पीड़िता जब आपबीती सुनाने करजा थाना पहुंची तो पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस शिकायत के बाद अब सास को भी गांव छोड़ने का फरमान जारी किया गया है।
मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके पति का पूर्व में देहांत हो चुका है. वह बच्चों के साथ जीवन यापन करती है. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति जो रिश्ते में उसके ससुर लगते हैं, उनका महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया।