जल्दी करें, स्कूलों में लगा एडमिशन सेल : नामांकन पर मिल रही 90% तक की डिस्काउंट

रांची : दुर्गा पूजा और त्योहारी सीजन के शुरू होते ही हर तरह दुकानदार सेल की पेशकश करने में लगे है। ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तक, छोटी-छोटी दुकानों से लेकर मॉल में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री, क्रॉकरी, फर्नीचर पर 10 से 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, ताकि ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।

इसी तरह की ये पहला मौका है जब शहर के स्कूलों में एडमिशन की सेल लग गई है। बेबी प्री नर्सरी से लेकर अपर क्लास में बच्चों का नामांकन कराने पर कई तरह के आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। कई ब्रांडेड स्कूल बच्चों के नामांकन पर 10 से 90 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं।

इसी तरह कई प्ले स्कूल बच्चों के नामांकन पर स्कूल – यूनिफॉर्म मुफ्त में दे रहे हैं। कुछ स्कूलों में एडमिशन पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। स्कूलों में नामांकन पर पहली बार इस तरह के ऑफर की घोषणा चर्चा का विषय बन गई है। कोई इसे शिक्षा बाजार में चल रही गलाकाट प्रतियोगिता का परिणाम बता रहा है, तो कोई नामांकन की संख्या बढ़ाने का तरीका बता रहा है तो कोई शिक्षा को व्यापार से जोड़कर देख रहा।

स्कूल में ये है छूट ऑफर

  • नामकुम रोड में स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में नवरात्र के 9 दिनों में किसी भी क्लास में लड़कियों के नामांकन पर नामांकन शुल्क में 90% तक की छूट दी जा रही है।
  • तुपुदाना स्थित टेंडर हार्ट स्कूल में 5 नवंबर तक होने वाले पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन पर कुल नामांकन शुल्क में 5 हजार रुपए की छूट दी जा रही है।
  • शारदा ग्लोबल स्कूल में प्री नर्सरी में वैध कागजात पर बीपीएल कैटेगरी के बच्चों के नामांकन की सुविधा दी गई है।
  • कुछ स्कूलों में एडमिशन पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
खूंखार नक्सली कोल्हा यादव गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी के बेटे समेत 20 लोगों की थी हत्या

Related Articles

close