पति ने तलाक की अर्जी की दायर, पत्नी ने कर ली आत्महत्या, पुलिस ने जांच की शुरू, 15 महीने पहले ही हुई थी शादी
देवघर। पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की, तो पत्नी ने आत्महत्या कर ली। दर्दनाक घटना जारखंड के देवघर के सारठ की है। सारठ थाना क्षेत्र के बगडबरा में महिला की मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाये हैं। मृत महिला का नाम तमन्ना बीवी है। जानकारी के मुताबिक तमन्ना बीवी के पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी।
जानकारी के मुताबिक तमन्ना बीबी की शादी पिछले साल जुलाई में हुई थी। 15 महीने बाद ही पति ने तलाक की अर्जी दायर कर दी। जानकारी के मुताबिक तमन्ना बीवी की शादी देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव निवासी कलामू अंसारी के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही पति ने शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया।
इस मामले को लेकर कई बार पंचायत हुई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बार दामाद ने पंचायत कर उनकी बेटी तमन्ना बीवी के खिलाफ कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी. इससे परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का शव अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।