IAS गिरफ्तार…ED ने पूछताछ के बाद IAS सहित 3 को किया गिरफ्तार…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ED के छापे पर अब 48 घंटे बाद गिरफ्तारियां शुरू हो गई है। IAS अधिकारी समीर विश्नोई को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है, वही सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1580422754796326913?t=W5TvcoyGHdVnwOteOPUw0A&s=19

आपको बता दें कि आईएस समीर बिश्नोई पूर्व में ही पूछताछ के लिए ED ने तलब किया था, अब खबर ये आई है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बार ED का छापा रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ महासमुंद सहित कई जिलों में पड़ा था। ED ने IAS अफसरों के साथ साथ कारोबारी और CA के ठिकानों पर भी छापा मारा था।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इंद्रमणि ग्रुप से सुनील अग्रवाल और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

मंदिर के दान पात्र में मिला 100 करोड़ का चेक, कैश कराने बैंक पहुंचे तो बैंककर्मी व मंदिर प्रशासन रह गये हैरान

Related Articles

close