IAS छवि रंजन होंगे निलंबित, राज्य सरकार को ED के पत्र का इंतजार..

रांची : जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार आइएएस अधिकारी छवि रंजन निलंबित होंगे। सरकार के स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय के लेटर के बाद इस दिशा में कार्रवाई होगी। संभावना व्यक्त की जा रही है आज बुद्ध पूर्णिमा छुट्टी के दिन भी कार्यालय खोलकर देर शाम तक निलंबन आदेश जारी किया जायेगा। आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल मामले में भी ईडी के लेटर के बाद ही उन्हें निलंबित किया गया था. ऐसे में छवि रंजन के लिए इसका इंतजार किया जा रहा है।

निलंबित होते ही 24 घंटे भीतर भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय को इसकी सूचना दी जायेगी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार रांची के पूर्व डीसी रहे छवि रंजन ईडी के आरोप पत्र के बाद विभागीय कार्यवाही भी चलायी जाएगी. 2011 बैच के इस आइएएस अधिकारी पर रांची के उपायुक्त के पद पर रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ईडी कोर्ट में पेश कर उन्हें रिमांड में लेने की मांग कर सकती है. इधर, कार्मिक विभाग भी प्रवर्तन निदेशालय के पत्र मिलने के इंतजार में हैं. लेटर मिलते ही तत्काल उन्हें निलंबित किया जायेगा.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story