IAS छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ी, आईएएस सहित 9 पर चलेगा केस, इन आरोपियों पर…

रांची। IAS छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ सकती है। ईडी कोर्ट ने बरियातू के चेशायर होम रोड स्थिति एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में मंगलवार को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित नौ आरोपितों के खिलाफ आरोप गठित किया गया।

सुनवाई के दौरान ईडी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत ने ईडी को मामले में साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले को लेकर ईडी ने चार जुलाई 2023 को भरत प्रसाद एवं राजेश राय के खिलाफ केस दर्ज किया था।

जांच के दौरान पूर्व डीसी छवि रंजन सहित आठ आरोपितों का नाम सामने आया। फिलहाल पांच आरोपित जेल में है।मामले में छवि रंजन, कारोबारी अमित कुमार अग्रवाल, सत्ता के करीबी प्रेम प्रकाश, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, दिलीप घोष, भरत प्रसाद, इम्तियाज अहमद, अफसर अली और सद्दाम पर आरोप गठित किया गया है।

पिछले दिनों कोर्ट ने मामले के सभी आरोपितों की ओर से दाखिल डिस्चार्ज याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी थी। एक आरोपित राजेश राय अदालत नहीं पहुंचा। इससे पूर्व अदालत ने उपस्थित आरोपितों से उसके ऊपर लगे आरोपों के बारे में पूछा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *