IAS Joint Secretary empaneled: IAS अफसर हुए ज्वाइंट सेकरेट्री इम्पैनल, 2007 बैच के 31 आईएएस सहित कुल 39 IAS हुए संयुक्त सचिव इम्पैनल
IAS NEWS : पटना। बिहार कैडर के चार IAS सहित कुल 39 IAS अफसर केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव इम्पैनल हुए हैं। जिन IAS अधिकारियों को सेंट्रल में ज्वाइंट सेकरेट्री नामित किया गया है, उनमें 2007 बैच के 31 IAS अफसर हैं, वहीं 2000, 2003, 2004, 2005 बैच के 1-1 और 2006 बैच के 4 अफसर हैं। सभी केंद्र में डिप्टेशन पर जाने पर ज्वाइंट सेकरेट्री के समकक्ष पद पर पोस्टेड होंगे।
डीओपीटी (DOPT Order) के जारी निर्देश के मुताबिक बिहार के चार IAS में से 2007 बैच के तीन आईएएस गोपाल मीणा, विनोद सिंह गुंजियाल और दिनेश कुमार हैं, वहीं 2006 के एक आईएएस धर्मेंद्र सिंह भी ज्वाइंट सेकरेट्री नामित किये गये हैं। अगर ये अफसर सेंट्रल में प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे, हैं, तो फिर वो इस पद के समकक्ष ही पोस्ट पर पदस्थ होंगे। इस लिस्ट में झारखंड कैडर के अफसर नहीं है।