IAS Love Story: फरियाद लेकर डीएम के पास पहुंची थी लड़की, IAS ने कर ली शादी, हैरान कर देगी मोहब्बत की ये फिल्मी कहानी

नयी दिल्ली। …ऐसा तो फिल्मों में होता है कि किसी अफसर को फरियादी से प्यार हो जाये और फिर प्यार इतना परवान चढ़े की शादी तक पहुंच जाये, लेकिन ऐसा प्यार हकीकत में भी होता है। ऐसे ही प्यार की एक कहानी आपको आज हम बताने जा रहे हैं। ये लव स्टोरी है IAS संजय कुमार खत्री और विजय लक्ष्मी की। 2010 बैच के IAS अफसर संजय कुमार खत्री को नोएडा प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक (CEO) बनाया गया है।

उनके तबादले के साथ ही नोएडा से सटे दिल्ली से शुरू हुई उनकी लव स्टोरी की चर्चा लोग करने लगे। संजय ने जून 2017 में अपनी दोस्त विजयलक्ष्मी से शादी की। दरअसल हूआ यूं कि साल 2017 में संजय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर के DM थे। इस दौरान एक जनसंवाद में विजयलक्ष्मी फरियादी बनकर आई। जब विजयलक्ष्मी उनके पास शिकायत लेकर आयी, तो बातचीत के दौरान अचानक उनका ध्यान विजयलक्ष्मी की तरफ गया और उन्हें याद आया कि वो तो विजयलक्ष्मी से वे दिल्ली में मिल चुके हैं।

शिकायत पूरी सुनने के बाद संजय ने विजयलक्ष्मी से बातचीत की। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और मिलते-मिलते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इस बीच दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। परिजनों ने भी सहमति दे दी। इसके बाद 19 नवंबर 2017 को संजय और विजयलक्ष्मी शादी के बंधन में बंध गए। अपने अफसर की शादी के साक्षी बने गाजीपुर के लोग आज भी उन पलों को याद करते हैं।संजय राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं।

उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई गांव से की। इसके बाद वह जयपुर शिफ्ट हो गए। BA करने के बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से LLB की। इसके बाद दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की।
गाजीपुर जिले के ही चीतनाथ जेरे किला मोहल्ले की रहने वाली विजयलक्ष्मी ने लुदर्स कॉन्वेंट इंटर कॉलेज से इंटर की। इस बीच पिता के निधन के बाद के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई। वहां UPSC की तैयारी के दौरान उसकी मुलाकात संजय से हुई। विजय लक्ष्मी UPSC क्रैक नहीं कर पाई और वापस गाजीपुर आ गई। संजय ने 88वां रैंक लेकर UPSC क्लीयर किया और अफसर बन गए।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story