IAS Manish Ranjan: क्या अगला नंबर मनीष रंजन का ? दूसरे दौर की पूछताछ के बाद आशंकाएं गहरायी, पूछताछ में ज्यादा कुछ नहीं निकलवा पायी ईडी

Tender Commission Scam । क्या अब अगला नंबर IAS मनीष रंजन का है ? दूसरे दौर की पूछताछ के बाद अटकलें लगने लगी है कि जल्द ही मनीष रंजन पर ED शिकंजा कस सकती है। सूत्रों के मुताबिक दूसरे दौर की पूछताछ में भी IAS से ED कुछ ज्यादा जानकारी नहीं जुटा सकती है। लिहाजा पूछताछ से अंसतुष्ट ईडी अब शिकंजा कस सकती है। आपको बता दें कि 3000 करोड़ से अधिक के टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के बुलावे पर दूसरी बार सोमवार को आईएएस मनीष रंजन ईडी कार्यालय पहुंचे थे।

करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद भी ईडी जो जानकारी चाह रही थी, वो उन्हें नहीं मिल सकी। लिहाजा अगली बार फिर बुलाने की बात कहकर ईडी ने आईएएस को वापस भेज दिया। माना जा रहा है कि आईएएस का अगला नंबर आ सकता है। इस मामले में विभाग के ओएसडी और मंत्री पहले ही जेल में बंद हैं। डायरी में आये नाम के बाद ईडी इसकी कड़ी आईएएस से जोड़ने की तैयारी में है।

यह दूसरी बार है, जब आईएएस मनीष रंजन ईडी के कार्यालय में आए। देर रात तक उनसे पूछताछ जारी थी। ईडी ने पूर्व में उनसे 28 मई को नौ घंटे की पूछताछ की थी और उसी दिन उन्हें तीन जून को ईडी कार्यालय में आय-व्यय व बैंकिंग लेन-देन के ब्यौरे के साथ पहुंचने के लिए कहा था। वे अपने साथ अपने व पारिवारिक सदस्यों के आय-व्यय व बैंकिंग डिटेल्स के साथ पहुंचे थे। मनीष रंजन ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव हैं। मनीष रंजन से कार्य आवंटन के बदले कमीशन के मामले में खुद को अनभिज्ञ बताया। उनके जवाब से ईडी असंतुष्ट है। सोमवार को दिनभर हुई पूछताछ में ईडी ने मनीष रंजन को पूर्व में बरामद दस्तावेज व पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों के बयान को आधार बनाकर भी पूछताछ की।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story