IAS न्यूज : झारखंड में 15 IAS अफसरों को मिली अहम जिम्मेदारी, सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर रखेंगे नजर, देखिये किसे कहां दिया गया जिम्मा

रांची : आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिए वरीय आइएएस अधिकारियों को जिलों का प्रभारी बनाया गया है।

यहां देखें किसे मिली किस जिले की जिम्मेदारी

  • राजीव अरूण एक्का को पूर्वी सिंहभूम
  • अजय कुमार सिंह को रांची व धनबाद
  • सुनील कुमार को बोकारो व लातेहार
  • राहुल पुरवार को गोड्डा
  • अमिताभ कौशल को कोडरमा व गिरिडीह
  • मनीष रंजन को देवघर व जामताड़ा
  • राजेश कुमार शर्मा को साहिबगंज
  • अबु बकर सिद्धकी पी को पश्चिम सिंहभूम व सिमडेगा
  • प्रवीण टोप्पो को सरायकेला-खरसावां व चतरा
  • प्रशांत कुमार को दुमका व पाकुड़
  • कृपानंद झा को पलामू व गढ़वा
  • मनोज कुमार को खूंटी, विप्रा भाल को लोहरदगा, चंद्रशेखर को गुमला व जीतेंद्र कुमार सिंह को हजारीबाग व रामगढ़ जिला का प्रभारी बनाया गया है।

प्रभारी अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के साथ संबंधित जिला उपायुक्त को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षक दिवस पर 2 छात्रों की दर्दनाक मौत, बाइक से केक लेकर लौट रहे थे दोनों, तीसरे की हालत गंभीर

Related Articles

close