IAS NEWS : बड़े प्रशासनिक फेर बदल की तैयारी में हेमंत सरकार

रांची । हेमंत सरकार राज्य भर में बड़े प्रशासनिक फेर बदल की तैयारी में है।पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में आईएएस की कमी है, ये कमी कुछ अधिकारियों के प्रशिक्षण पर जाने की वजह से है तो कुछ अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से भी है। जिस कारण राज्य में आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण-पदस्थापन की तैयारी की जा रही है.

कुछ अधिकारियों के जून माह में रूटीन तबादले के तहत ट्रांसफर होगा तो वहीं कुछ अधिकारियों को अपने कार्यों के अलावा अतिरिक्त प्रभार दिया जायेगा. कार्मिक विभाग ने ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित फाइल तैयार की है. मुख्य सचिव के स्तर पर संचिका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सहमति ली जायेगी.

इन विभागों में फेर बदल की उम्मीद

मालूम हो की हाल में मिड कैरियर ट्रेनिंग में मंसूरी गये सात आईएएस अधिकारियों की जगह उनके वापस लौटने तक नये अधिकारियों को उनके विभागों की जिम्मेदारी दी जायेगी. इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त सहित, आईपीआरडी सचिव, समाज कल्याण निदेशक सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी अफसरों की पोस्टिंग की जायेगी. निबंधक सहयोग समितियां, निदेशक, नगरीय प्रशासन, राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान, जेएसएलपीएस के सीइओ, नगर आयुक्त रांची, निदेशक हस्तकरध, रेशम एवं हस्तशिल्प के पदों पर अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया जायेगा.

बड़ी कार्रवाई : खाद्यान्न घोटाले में डीसी की बड़ी कार्रवाई... असिस्टेंट मैनेजर सस्पेंड, 16 लाख रूपये रिकवरी का भी आदेश

Related Articles

close