IAS Puja Singhal : दो महीने बाद पूजा सिंघल फिर से भेजी गयी जेल… तबीयत खराब बताकर रिम्स में भर्ती, अस्पताल में भी…

रांची। दो महीने पर निलंबित IAS पूजा सिंघल फिर से जेल भेज दी गयीहै। तबीयत खराब बताकर पिछले दो दिनों से पूजा सिंघल रांची रिम्स में भर्ती थी। अब गिरफ्तार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल फिर से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दी गयी है। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मेडिकल बोर्ड की बैठक के बाद उन्हें डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया गया।

रिम्स से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें वापस बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार जेल ले जाया गया है। आपको बता दें कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी भी हमलावर थे। आरोप था कि पूजा सिंघल रिम्स में रहकर अपने स्वास्थ्य की फर्जी रिपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द जेल शिफ्ट करना चाहिए ताकि कार्रवाई में किसी तरह का बाधा ना पर सके। पिछले दो महीने से पूजा सिंघल रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा नंबर A 11 में भर्ती थी।

अलग-अलग स्वास्थ्यगत कारणों की वजह से पूजा रिम्स में भर्ती थी। पूजा ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ और बैचेनी की शिकायत की थी। रिम्स में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार पूजा सिंघल का इलाज कर रहे थे। इस दौरान पूजा सिंघल को माइग्रेन की समस्या भी हुई, ऐसे में न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने भी उनका इलाज किया. वहीं, रिम्स के ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर के भी देखरेख में उनका इलाज किया गया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story