IAS Renu Raj : इस आईएएस ने भी की दूसरी शादी, टीना डाबी की तरह शादी करने वाले इस अफसर के बारे में जानिये
IAS LOVE STORY: यूपीएससी में साल 2015 बैच की टॉपर रही टीना डाबी अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। टीना डाबी ने जब अपनी बैच के आइएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से शादी की थी, तब वह सुर्खियों में आ गई थी। अब उन्ही की तरह एक और आईएएस अफसर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह आईएएस अफसर कोई और नहीं बल्कि IAS डॉ. रेणु राज है।
IAS डॉ. रेणु राज और आईएएस श्रीराम वेंकटरमन ने एर्नाकुलम में एक मंदिर में परिवार के कुछ सदस्यों के सामने शादी कर ली है।
डॉ. रेणु राज ने 2014 UPSC परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी। अब उनकी दूसरी शादी हुई है। जबकि उनके पति आईएएस श्रीराम वेंकटरमन की यह पहली शादी है।
आपको बता दें कि आईएएस टॉपर डॉ. रेणु राज केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं। उनके पिता एक रिटायर सरकारी कर्मचारी और माता हाउसवाफ हैं।
दोनों आइएएस अधिकारी ने अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड छपवाने के बजाय सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्हें जिन चुनिंदा लोगों को निमंत्रण भेजना था, उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया।