IAS Transfer : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी

पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से सामने आ रही है। सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसमें वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

वहीं, सूचना प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. संतोष कुमार मल्ल को पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के एमडी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

वहीं, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव व बेल्ट्रॉन एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

कम्फेड के एमडी के अतिरिक्त प्रभार से अभय कुमार सिंह को मुक्त कर दिया गया है.

इसके अलावा बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी प्रभाकर को कम्फेड का एमडी बनाया गया है.

Bihar-Jharkhand Exit Polls: झारखंड में NDA को बढ़त, बिहार में INDIA गठबंधन को बड़ा नुकसान, देखिये 8 चैनलों पर बिहार-झारखंड के एग्जिट पोल

Related Articles

close