IAS Transfer : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का स्थानांतरण पदस्थापन, आलोक त्रिवेदी बने NHM के अभियान निदेशक
रांची : झारखंड में आइएएस का स्थानांतरण पदस्थापन किया गया है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी को बनाया गया है. बता दें कि आलोक भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 बैच के अधिकारी हैं. पूर्व में विशेष सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित थे।
वहीं झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के परियोजना निदेशक पद पर पदस्थापित 2012 बैच के आईएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है. अपने कार्यों के अतिरिक्त भवनेश सामाजिक सुरक्षा, राज्य निशक्तता आयुक्त, मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी तेजस्विनी परियोजना झारखंड के भी अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे.