इचाक के ओमकार जोनल और ऑल इंडिया राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में हुए चयनित, झारखंड का करेंगे प्रतिनिधित्व

हज़ारीबाग। इचाक प्रखंड के ग्राम डाढ़ा निवासी इंद्रनाथ प्रसाद कुशवाहा के द्वितीय पुत्र ओमकार कुशवाहा का चयन राइफल शूटिंग में ईस्ट जोनल और ऑल इंडिया जी वि एम् शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ है। इन दोनों ही प्रतियोगिया में ओमकार झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कुछ महीनों के अभ्यास से ही इस युवा निशानेबाज़ ने जो अपने अदम्य धैर्य व एकाग्रता का परिचय दिया है, वह उसके खुद के ज़ज़्बे को बढ़ाने के साथ साथ उसके कोच और परिजनों को भी इसे आगे बढ़ाने को प्रेरित करता है। ओमकार ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया था साथ ही खेलगाँव, रांची में आयोजित हुए 12वी झारखण्ड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।

13वी आधिकारिक राज्य प्रतियोगिया में 50 मीटर 3 पोजीशन इवेंट में 7वा स्थान के साथ ईस्ट जोन के लिए भी क्वालीफाई किया। आसनसोल, पश्चिम बंगाल में आयोजिय हुए आल इंडिया चैंपियनशिप में पुरे भारत से पहुंचे करीब 5 हज़ार खिलाड़ियों में 68वा रैंक हासिल किया। ओमकार अभी आने वाले जोनल और ऑल इंडिया चैंपियनशिप जो की मऊ, मध्य प्रदेश में होने वाला है उसकी तैयारी में लगे हुए है।

ओमकार बताते है की वो हर दिन करीब 5 घंटे प्रैक्टिस करते है और देश के लिए मेडल लाना ही उनका मकसद है। उनकी सफलता का सारा श्रेय उनके माता पिता और कोच को जाता है। ओमकार हज़ारीबाग़ के आकाश शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह कोच सूबेदार आकाश कुमार से ट्रेनिंग ले रहे है। कोच आकाश बताते है की ओमकार एक होनहार निशानेबाज़ है और भविष्य में जरूर देश के लिए मेडल लाएगा।

माहेश्वरी परिवार हत्याकांड की जांच अब CBI करेगी, हाईकोर्ट ने दिया जांच का आदेश, जानिये 5 साल पहले की मर्डर मिस्ट्री

शूटिंग क्लब के सचिव संदीप कुमार ने कहा की ओमकार ने बहुत कम समय में ही ये मुकाम हासिल किया और है यह इस बात का सबुत है की हमारे संस्थान में विश्वस्तरीय ट्रेनिंग करवाई जाती है। हज़ारीबाग़ के बच्चे अब हर छेत्र में परचम लहरा रहे है। ओमकार की माता सह डाढ़ा पंचायत की पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीमती संजू देवी ने कहा की वह अपने पुत्र के इस कामयाबी से काफी प्रसन्न है।

साथ ही ये आश्वासन भी दिया की वो अपने पंचायत के हर बच्चे को अपनी संतान समझती है और अगर कोई भी खेल में आगे आता है तो वो उन्हें हर संभव मदद करेंगी। ओमकार की सफलता से पुरे गाँव सह प्रखंड में खुशी का माहौल है। प्रखंड के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

close