चाईबासा में फिर IED ब्लास्ट, 1 गंभीर घायल हालत नाजुक

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना कुईडा पंचायत के कट्टबां जंगल में आईडी ब्लास्ट होने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घटना के बाद उसका इलाज हाथीबुरु सीआरपीएफ कैंप में किया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पतल भेज दिया जहां इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार गोइलकेरा थाना अंतर्गत बेराइबीर गांव निवासी विजय ताईसुम के 35 वर्षीय पुत्र मधु ताईसुम अपने तीन चार साथियों के साथ बुरुडुया-बोइपाई ससंगक्षेत्र के जंगल में लकड़ी काटने गए थे. लकड़ी लेकर साइकिल से वापस अपने गांव आ रहे थे इसी दौरान आईईडी के चपेट में आने से साइकिल सहित युवक उड़ गया. जिससे वह लहूलुहान होकर घटना स्तर पर पड़ा रहा. यह स्थिति को देखकर उनके सहयोगी साथी घटना के बाद उसे घटनास्थल पर छोड़कर ही फरार हो गया.

बाद में मधु ताईसुम गंभीर रुप से घायल अवस्था में हाथीबुरु सीआरपीएफ कैंप गया. जहां उन्हें सीआरपीएफ जवानों प्राथमिक इलाज किया गया है. इसके बाद उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण सोनुआ अस्पताल भेज दिया गया. बाद में बुधवार सुबह चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजने की व्यवस्था कर रही है. युवक के पैर समेत हाथों में गंभीर चोटें आई हैं. इस संबंध में आईडी ब्लास्ट की बातें स्वयं घायल मधु ताईसुम ने दी है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story