चाईबासा में फिर आईईडी ब्लास्ट : आईईडी प्लांट के दौरान महिला नक्सली घायल

चाईबासा : जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र स्थित बोड़ा पंचा के जंगल में आईईडी प्लांट करने के दौरान एक महिला नक्सली घायल हो गयी. यह घटना शुक्रवार देर रात की है. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट किया जा रहा था. इसी दौरान आईईडी विस्फोट हो गया और महिला नक्सली घायल हो गयी. बताया जा रहा है कि घटना के बाद अन्य नक्सली महिला नक्सली को घटनास्थल से लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का सत्यापन करने में जुटी है.

Related Articles