IED blast ब्रेकिंग : चाईबासा में फिर IED ब्लास्ट, एक की मौके पर मौत

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया प्रेशर आईईडी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. यह घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वन ग्राम मारादिरी गांव में हुई. धमाका इतना जोरदार था की आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीण दहल गए.

इस घटना का पुष्टि करते हुए पश्चिमी जिला का एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है. घटना में वन ग्राम मारादिरी निवासी कांडे पूर्ती के पत्नी 56 वर्षीय रानदाय पूर्ती की मौत हो गई है. मृतक मारादिरी गांव निवासी है.

बता दें कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में आईईडी बम प्लांट किया था. जिसकी चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है.

जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गई थी बुजुर्ग महिला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गई थी. इसी क्रम में महिला आईईडी बम की चपेट में आ गई. एक जोरदार धमाका हुआ और घटनास्थल पर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story