IED Blast In Jharkhand : आईईडी बम की चपेट में आई महिला, गंभीर रूप से जख्मी, निशाने पर थे जवान

चाईबासाः झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान लगातार चल रहा है। प्रदेश के दुर्गम और जंगली इलाकों से नक्सलियों को खदेड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। लेकिन नक्सली जंगलों में बारूदी लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं चूक रहे हैं।ऐसे में जाने अनजाने इन बारूदी सुरंगों की चपेट में इलाके के ग्रामीण आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोन्टो थाना क्षेत्र में आया है। जहां नक्सलियों के लगाए बारूदी सुरंग में विस्फोट में महिला जख्मी हुई है।

युवक पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोन्टो थाना क्षेत्र के पटातारोब और रेंगड़ाहातु गांव के बीच स्थित रुकुबुरू जंगल में आईईडी विस्फोट हुआ है। इस घटना में पटातारोब गांव की 55 वर्षीय महिला जेमा बहान्दा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को जेमा लकड़ी चुनने के लिए जंगल के भीतर गयी थी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी।

पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी विस्फोट की घटना की जानकारी मिलने के बाद चाईबासा पुलिस के द्वारा झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की 197, 157, 174 बटालियन के साथ संपर्क स्थापित किया गया. पुलिस और सीआरपीएफ के समन्वय से गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीणों द्वारा रुकुबुरू जंगल में आईईडी विस्फोट वाले स्थान से निकाला गया। इसके बाद घायल ग्रामीण महिला को इलाज के चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया है।इलाज मिलने के बाद महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story