सांप इंसान को काटे तो होगी मौत, लेकिन खुद को काटे तो क्या उसकी भी हो जाएगी मौत? जानिए जीव पर अपने ही जहर का कैसा होगा असर

साइंटिफिक न्यूज़ : सांप कितने जहरीले जीव होते हैं, ये हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है. एक बार अगर जहरीला सांप इंसान को काट ले, तो चंद घंटों में उसकी मौत हो जाती है. किंग कोबरा जैसा सांप अगर हमला कर दे तो ये टाइम और भी ज्यादा कम हो जाता है. पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर सांप गलती से खुद को ही डस ले, तो क्या होगा? क्या वो खुद को काटकर (Can snake bite itself) अपनी ही जान ले सकता है? क्या सांप भी सुसाइड कर सकता है? आज हम आपको सांपों से जुड़े इस अनोखे पहलु के बारे में बताने जा रहे हैं.

भारत समेत दुनिया भर में कई तरह के सांप मौजूद हैं. इनमें से ज्यादातर जहरीले नहीं होते, लेकिन कुछ इतने जहरीले होते हैं कि एक बार डस लें तो हांथी भी मर जाए.

हालांकि, आज तक ऐसा शायद ही किसी ने देखा है कि किसी सांप ने खुद को ही डस लिया है. अब सवाल उठता है कि अगर कोई सांप ऐसा कर ले तो क्या होगा.आपको बता दें, इस तरह का एक मामला ऑस्ट्रेलिया में आया था. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के शहर केन्स में एक सांप ने खुद को ही डस लिया था.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मैट हैगन एक स्नेक कैचर हैं, उनको एक दिन फोन आया कि केन्स में एक घर में एक जहरीला सांप निकला है. लेकिन मैट जब उस घर में पहुंचे तो हैरान हो गए.

हैरान होने की वजह ये थी की सांप ने अपने आप को ही डस लिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. जब मैट वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा की सांप ने अपना पिछला हिस्सा अपने मुंह में दबाया हुआ है और मरा पड़ा है.ये सांप 1.5 मीटर लंबा एक ट्री ब्राउन स्नेक था. जब इस सांप का पोस्टमार्टम हुआ वजह से हुई थी. तो पता चला कि इसकी मौत इसके ही जहर की

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story