"काम कराने के लिए कोई बिचौलिया आये, तो जानकारी दीजिये….." मुख्यमंत्री बोले, ब्लाक आफिस जाना ना पड़े इसलिए अधिकारियों के आपके द्वार पर बैठा दिये हैं..

खूंटी : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को खूंटी में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। तीसरे चरण के कार्यक्रम के तहत खूंटी में आयोजित शिविर में अबतक 64 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें अबुआ आवास के 34 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान उपस्थित लोगों को कहा कि आपको ब्लॉक कार्यालय जाने की जरूरत ना पड़े। इसलिए आपके द्वार पर प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों बैठा दिया है। अगर इस कार्य में कोई बिचौलिया सामने आता है, तो इसकी जानकारी दें। उस पर कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की वीर भूमि खूँटी में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज यहाँ आया हूँ। आप सभी से अपील है अपने गांव, पंचायत, वार्ड में लगने वाले शिविरों के जरिए राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें। सरकार जो कार्य योजना आपके लिए बनाती है, उसकी गठरी बनाकर गांव-गांव, पंचायत -पंचायत शिविर लगाने का कार्य किया। जब तक मैं हूं पदाधिकारी आपकी समस्याओं के समाधान हेतु आपके द्वार खटखटाने के लिए खड़े रहेंगे।

झारखण्ड की बेटियां खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। हमने नई नीति बनाई है। अब खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है। आने वाले समय में खिलाड़ियों को नौकरी में भी हिस्सा देने का विचार कर रहें हैं। बेटियां सिर्फ डिग्री ना लें। बल्कि इससे आगे उच्च शिक्षा की ओर भी अग्रसर हों। सरकार आपको गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आर्थिक मदद करेगी। विदेश में भी शिक्षा के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story