इतनी खुबसूरत हो…जवान हो,,,रोज 10-20 हजार कमा लोगी, महिला अधिकारी ने विधवा को दी सलाह, डीसी ने जांच के दिये आदेश…
You are so beautiful...you are young, you will earn 10-20 thousand rupees daily, a woman officer advised the widow, DC ordered an investigation...
Crime news: तुम इतनी खूबसूरत हो, जवान हो…तो क्यों नहीं अपनी खूबसूरती और जवानी का फायदा उठाती हो। तुम तो कुछ और भी करके पैसा कमा सकती हो। किसी पैसे वाले मर्द को रिझा लो तो रोज 10-20 हजार रुपए ऐसे ही कमा लोगी ….. महिला हेल्प लाइन की जिला योजना प्रबंधक शशि शर्मा पर बड़ा ही शर्मनाक आरोप लगा है।
आरोप है कि पति की मौत पर ससुराल पक्ष से अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रही एक महिला के साथ काउंसिलिंग के दौरान अभद्र बातें की गयी।
विधवा ने यह भी कहा है कि शशि शर्मा ने ससुराल पक्ष से 1.5 लाख रुपए रिश्वत भी लिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शशि शर्मा ने उससे यहां तक कहा कि तुम इतनी खूबसूरत हो, जवान हो…तो क्यों नहीं अपनी खूबसूरती और जवानी का फायदा उठाती हो।
तुम तो कुछ और भी करके पैसा कमा सकती हो। किसी पैसे वाले मर्द को रिझा लो तो रोज 10-20 हजार रुपए ऐसे ही कमा लोगी। फिर क्यों अपने मरे हुए पति के धन के लिए मरी जा रही हो।
महिला ने ये भी आरोप लगाया कि एक कागज पर अपने मन से बातें लिखकर मुझे साइन करने को कहा। मैंने बिना स्त्री धन मिले साइन करने से मना कर दिया।तब से ही वो मुझे लगातार प्रताड़ित करती रही। ऑफिस बुलाकर कई-कई घंटे बिठाकर रखती थी।
मैं मासूम बच्चों के साथ आती-जाती रही। इसी बीच उसने एक दिन मुझसे अभद्र बातें की। डांटा और कहा कि तुमको जो मिलना था, हम दिलवा दिए। अब कुछ मिलने वाला नहीं है। मेरे ऑफिस मत आना। आई तो तुमको बच्चों समेत जेल भिजवा देंगे। ससुराल वालों को बोल कर केस करा देंगे।
इधर इस मामले में डीसी ने जांच के आदेश दिये थे। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार और जिला योजना पदाधिकारी से इस मामले में जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी थी। आरोप सही पाये गये हैं।
शशि शर्मा के खिलाफ कई और पीड़िताओं ने भी शिकायत की थी। इसके बाद महिला एवं बाल विकास निगम ने जांच कराई। सभी पीड़िताओं की काउंसिलिंग भी की गई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि साल 2020 में मो. अशफाक आलम से शादी हुई थी। मेरे पिता ने फ्रिज, पलंग समेत कई सामान दिए। उनका दूसरी महिला से भी संबंध था। विरोध करने पर ससुराल वालों ने मुझे मेरे मासूम बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया। उस वक्त मैं प्रेग्नेंट भी थी।
हालांकि, बाद में मेरे पति का निधन हो गया। इसके बाद भी ससुराल वाले मुझे मेरा स्त्री धन देने से मना करते रहे। महिला हेल्प लाइन में शशि शर्मा ने पहले भरोसा दिया कि मेरा सारा सामान ससुराल से दिलवा देंगी। लेकिन वो प्रताड़ित करने लगी।