झारखंड: माननीय हैं तो नियम ठेंगे पर! सदन के अंदर मंत्री कर रहे थे फोन पर बात, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, जब्त कीजिये इनका मोबाइल…
Jharkhand: If you are an honorable person, then rules are at stake! Minister was talking on phone inside the house, the assembly speaker said, seize his mobile...

रांची। विधानसभा में नियम कानून बनाने वाले ही अगर कानून तोड़ने लगे, तो फिर कानून की हिफाजत कैसे होगी। ऐसे ही नजारा झारखंड विधानसभा में दिखा। सदन के अंदर फोन चलाना या फोन पर बात करना प्रतिबंधित है, लेकिन शनिवार को मंत्री हफीजुल हसन फोन पर बतियाते हुए नजर आये। मामले की शिकायत विधानसभा को हुई, तो उन्होंने कड़ा निर्देश जारी कर दिया।
दरअसल विधानसभा में शनिवार को पहली पाली में प्रश्नकाल के दौरान सदन में भीतर मंत्री हफीजुल हसन मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने अपने सवाल के दौरान उनके फोन पर बात करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे डिस्टर्बेंस हो रहा है।
विधायक जयराम महतो ने कहा कि उनका मोबाइल सीज करना चाहिए। इसपर स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि शुक्रवार को भी इस तरह की बात आई थी। इसलिए मंत्री को मोबाइल जमा कर देना चाहिए। स्पीकर के आदेश पर मार्शल ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया।
विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो विधायक प्रदीप यादव की बात को सुनकर उन्होंने कहा कि कितनी बार सदन के अंदर फोन के इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया है। इसके बावजूद भी निर्देशों का पालन नहीं होता। उन्होंने कहा कि बार बार एक ही बात को दोहरना ठीक नहीं है।
इसके बाद अध्यक्ष ने मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के फोन को जब्त करने के लिए कहा. उसके बाद विधानसभा के अंदर मौजूद कर्मी ने फोन को जब्त कर अध्यक्ष के आसन पर पहुंचा दिया।