नीतीश अगर किंगमेकर हैं तो….तेजस्वी ने वायरल फोटो पर कह दी ये बात, नीतीश के साथ हुई बातचीत पर कहा, सब बातें बाहर नहीं बतायी जाती…..अटकलें हुई तेज

If Nitish is a kingmaker then… Tejashwi said this on the viral photo, on the conversation with Nitish he said, not everything is told outside… speculations intensified.

पटना। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के फोटो की चर्चा पूरे देश में है। अब इस वायरल फोटो पर तेजस्वी यादव ने सस्पेंस भरा जवाब दिया है। ये पूछे जाने पर कि, क्या बातचीत हुई दोनों के बीच, जवाब में तेजस्वी ने कहा, कि ये सब बातें बाहर नहीं बतायी जाती। दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए और राजद नेता तेजस्वी यादव INDIA की बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली पहुंचे। हालांकि, नीतीश और तेजस्वी एक ही फ्लाइट से अगल-बगल की सीट पर बैठकर दिल्ली पहुंचे जिस कारण हर कोई हैरान है।

बता दें कि जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर पहले सामने आई थी तो दोनों विमान की अलग-अलग सीटों पर बैठे हुए थे। नीतीश कुमार आगे तो वहीं, तेजस्वी यादव पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। हालांकि, थोड़ी ही दर बाद विमान से नई तस्वीर सामने आई जिसमें नीतीश और तेजस्वी एक साथ अगल-बगल की सीट पर बैठे दिखाई दिए।

वहीं, अब सीएम नीतीश के साथ वायरल हो रही फोटो पर तेजस्वी यादव का रिएक्शन सामने आया है। तेजस्वी ने कहा, "हमने एक-दूसरे का अभिवादन किया, मुझे उनके पीछे वाली सीट आवंटित की गई थी लेकिन उन्होंने मुझे देखा और अपने साथ बैठने के लिए बुलाया।" सरकार बनाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, "एनडीए के पास संख्या है लेकिन हम चाहते हैं कि जो सरकार बनेगी वो बिहार का ख्याल रखे और सुनिश्चित करे कि बिहार को विशेष दर्जा मिले।

नीतीश कुमार के लिए ये अच्छा मौका है अगर वो किंगमेकर हैं तो उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि बिहार को विशेष दर्जा मिले और पूरे देश में जाति आधारित जनगणना करानी चाहिए। राजद नेता ने आगे कहा, पहली बार हमने देखा है कि पीएम मोदी का जादू खत्म हो गया है और वो बहुमत से बहुत दूर हैं। वो अपने दो सहयोगियों के बिना सरकार नहीं चला पाएंगे।" तेजस्वी नीतीश के ठीक पीछे बैठे थे। तेजस्वी को अपने पांव फैलाने में दिक्कत हो रही थी। इस कारण उन्होंने विमान के सहायकों से आगे बैठने का आग्रह किया।

इसके बाद फिर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार एक साथ बैठे लेकिन उनके बीच कोई बात नहीं हुई। वहीं, दिल्ली पहुंचने पर राजद नेता ने कहा था, 'हम सभी INDI गठबंधन बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं। बैठक में देखते हैं कि सभी की क्या राय होगी।' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा था, 'थोड़ा धर्य रखिए, देखिए क्या-क्या होता है।'

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story