रांची: ट्रैफिक पुलिस मांगे अगर पैसा या करे दुर्व्यवहार, डायरेक्ट SP को कर सकते हैं WhatsApp मैसेज, ये है नंबर…

Ranchi: If traffic police asks for money or misbehaves, you can send WhatsApp message directly to SP, this is the number...

Trafic Police WhatsApp Number: ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ शिकायत आये दिन सामने आती रहती है। कहीं अवैध वसूली तो कहीं दुर्व्यवहार…। हालांकि इस मामले में अब रांची के ट्रैफिक ने एसपी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने एक व्हाटसएप नंबर जारी कियाहै, जिसमें अब सभी तरह की शिकायत कर सकता हैं।

 

 

रांची की ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं और ट्रैफिक पुलिस के जवानों के व्यवहार को लेकर WhatsApp नंबर जारी किया है। ट्रैफिक एसपी ने ये वाट्सअप नंबर जारी किया है. बता दें कि, ट्रैफिक पुलिस दुर्व्यवहार या अगर पैसे मांगते करते है तो ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली के WhatsApp नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।

 

 

ये नंबर आम लोगों के शिकायत के लिया जारी किया गया ही. इस वाट्सअप नंबर पर शिकायत के साथ ट्रैफिक पुलिस की फोटो भी खींचकर डाला जा सकता है। वाट्सअप नंबर है 8987790601

 

 

रांची डीसी ने भी जारी किया है व्हाट्सएप नंबर 

 

 

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर एक पोस्ट जारी कर आम लोगों के समस्याओं के सामाधान के लिए नयी पहल शुरू की है। इसके जरिये राजधानीवासी अपनी शिकायत और समस्याएं सीधे व्हाट्सएप पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए एक नंबर ‘9430328080’ जारी किया गया है. इस नंबर पर लोग अपनी समस्याओं को “अबुआ साथी” के तहत भेज सकते हैं। इस नई व्यवस्था से आम लोगों के शिकायतों के सामाधान में तेजी आएगी. साथ ही किसी भी नागरिक को अपनी समस्याएं बताने के लिए किसी जनता दरबार में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा ये पहल जनता से जुड़ाव बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

Mid Day Meal: स्कूल के मध्याह्न भोजन में निकली छिपकली, खाना खाकर 50 बच्चे बीमार, 5 की हालत गंभीर

Related Articles

close