“पैसे की कोई करें डिमांड”, तो तुरंत करे इन नंबरों पर शिकायत, शिक्षा विभाग ने जारी किया टेलीफोन नंबर

रांची : सरकारी कार्यालयों में बगैर चढ़ावे के कोई काम नहीं होता है. बेवजह लोगों को परेशान किया जाता है. काम करने के एवज में पैसे का डिमांड किया जाता है. कुछ इसी तरह की शिकायत शिक्षा विभाग को मिला जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सख्त हो गया है. इस तरह के मामला आये तो उसकी शिकायत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में कर सकते हैं. निदेशालय की ओर से टेलीफोन नंबर जारी किया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर आम सूचना जारी किया है.

इसमें कहा है कि निदेशालय के अंतर्गत संलग्न क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदाधिकारी, कर्मी या दलाल तत्वों द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए पैसे की मांग की जाती है तो दूरभाष संख्या- 0651- 2400973 और 0651-2446363 से सीधा संपर्क कर सकते हैं. इसकी शिकायत की सूचना साक्ष्यों सहित उपलब्ध करायी जा सकती है. इसमें कहा गया है कि शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा- जायेगा.

SP-DSP समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, ये अधिकारी हुए निलंबित

Related Articles

close