अगर स्नोफॉल देखने के हैं शौक़ीन तो इस Christmas घूम आएं सांता क्लॉज के गांव,मिलेंगे अद्भुत नज़ारे
दुनियाभर में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। यूं तो क्रिसमस ईसाई धर्म का त्योहार है लेकिन इसका उत्साह हर धर्म के लोगों में देखा जा सकता है।
बच्चे तो पूरे साल क्रिसमस और अपने सांता क्लॉस का इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं। बच्चों को लगता है कि इस दिन सांता क्लॉस आकर उन्हें उनके मनपसंद उपहार देते हैं। खैर, असल जीवन में भले ही ऐसा हर बच्चे के साथ ना होता हो लेकिन एक जगह ऐसी वास्तव में है, जहां सांता क्लॉस बच्चों को हकीकत में गिफ्ट बांटते हैं।
जी हां, और उस जगह का नाम है फिनलैंड। बच्चों के प्यारे सांता क्लॉस, बर्फ से ढके रहने वाले फिनलैंड के एक गांव में रहते हैं। अगर आप स्नोफॉल देखने के शौकीन हैं और अभी तक क्रिसमस की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान नहीं बनाया है तो आप इस बार सांता के गांव ‘रोवानिएमी’ जाने का प्लान बनाने के बारे में सोच सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इस गांव की खासियत।Bangkok चलना है… लड़की का आया फोन तो तुरंत तैयार हो गया शख्स, फिर थाईलैंड से पहुंचा मुंबई तो हो गया कांड
कहां है सांता का गांव?
पूरे साल बर्फ से ढके रहने वाले फिनलैंड के लैपलैंड में रोवानिएमी नाम का सांता क्लॉज का गांव मौजूद है। इस गांव की खासियत यह है कि इसे आधिकारिक तौर पर सांता क्लॉज के गांव का दर्जा हासिल है। जहां पूरे साल बच्चों के लिए गिफ्ट्स पैक किए जाते हैं और हर साल दुनियाभर से लोग यहां सैंटा से मिलने पहुंचते हैं। सांता क्लॉस के गांव में क्रिसमस का जश्न 23 दिसंबर से शुरू हो जाता है। जिसकी शुरुआत ‘सैंटा इज ऑन हिज वे नाम’ नाम के इवेंट से की जाती है।
बता दें, इस दिन से सांता क्लॉज लोगों से मिलने के लिए निकल पड़ते हैं।रोवानिएमी गांव में लकड़ी से बने झोपड़ीनुमा घर हैं, जहां आने वाले लोगों को हर तरफ चिट्ठियां और खिलौने रखे हुए दिखाई देंगे। खास बात यह है कि यहां आईं चिट्ठियों का सांता क्लॉज पढ़कर बच्चों और बड़ों को जवाब भी देते हैं। यही वजह है कि सालभर दुनिया के कोने-कोने से यहां चिट्ठियां पहुंचती हैं। इन चिट्ठियों को इकट्ठा करने के लिए एक टीम काम करती है, जो इन्हें सैंटा तक पहुंचाने का काम करती हैं। बताया जाता है कि यहां सफेद दाढ़ी और लाल पोशाक में सैंटा रहते हैं। जिनके साथ यहां आने वाले पर्यटक फोटो खिंचवाना नहीं भूलते हैं। बता दें, सैंटा के घर जाने के लिए पर्यटकों को कोई चार्ज नहीं देना होता है, लेकिन फोटो खिंचवाने के लिए उनसे चार्ज वसूला जाता है।
फिनलैंड में घूमने के लिए खबसूरत जगहें
अगर आप फिनलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप यहां की नॉर्दन लाइट्स, सांता क्लॉज विलेज, हेलसिंकी, लेवि, टुरकु, पौरवू, साइमा झील,फिनलैंड के राष्ट्रीय उद्यान, सैवोन्लिना, सुओमेनलिना किला, जैसी कई खूबसूरत जगहों पर आने का प्लान बना सकते हैं।किसान भाई करवा ले 31 दिसंबर से पहले यह कार्य, वरना नहीं मिलेगी PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 19वीं किस्त