पुलिस ढोल नगाड़ा बजाते हुए क्यों पहुंची इस्तेहार चिपकाने? वजह जानेंगे, तो आप भी बोलेंगे, इसको तो पुलिस….

Why did the police arrive to paste advertisements while playing drums? If you know the reason, you will also say, this should be taken to the police….

Police News: अमूमन पुलिस आरोपी के घर इश्तेहार देने जाती है और फिर चुपचाप वापस लौट आती है, लेकिन रेप के एक आरोपी के घर पुलिस ढोल-नगाड़े बजाते हुए पहुंची। मामला बिहार के शेखपुरा का है, जहां महिला थाना पुलिस रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी ऋतुराज चौहान के घर ढोल-नगाड़े बजाते हुए पहुंची और इश्तिहार चिपकाया।

 

महिला थाना पुलिस ने आरोपी के घर पर इश्तिहार चिपकाते हुए चेतावनी दी है कि यदि वह जल्द ही आत्मसमर्पण नहीं करता, तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के मुताबिक रेप का आरोपी ऋतुराज चौहान करीब दो महीने से फरार है। उस पर डेढ़ महीने पहले अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।

 

घटना के वक्त पीड़िता अपने गांव में घर बनाने के सिलसिले में परिवार के साथ आई हुई थी। वह छत पर सो रही थी, तभी आरोपी ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। महिला थाना प्रभारी अनामिका कुमारी और कांड के अनुसंधान पदाधिकारी रिशु कुमारी भी इश्तेहार चिपकाने के दौरान मौजूद थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता हरियाणा के पानीपत में रहती है, जहां उसके परिवार के लोग मजदूरी करते हैं।

 

घटना के बाद पीड़िता और उसका परिवार पुलिस के पास पहुंचा और मामला दर्ज कराया।आरोपी ऋतुराज चौहान के खिलाफ पहले से ही हत्या, बलात्कार और शराब तस्करी से जुड़े कुल छह मामले दर्ज हैं। इनमें महिला थाना और अरियरी थाना में अलग-अलग कांड शामिल हैं। गांव वालों को भी कहा गया है कि आरोपी को गिरफ्तार कराने में सहयोग करें।

बारातियों के साथ हो गयी गुगली, नाचते गाते, सूट-बूट में निकले थे दुल्हनिया लाने, पहुंच गये हवालात, मस्ती पड़ गयी महंगी

Related Articles

close