IIT स्टूडेंट ने की आत्महत्या, हॉस्टल में फांसी पर लटकी मिली लाश , पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्लीर। IIT के स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। हॉस्टल में फांसी पर लटकी उसकी लाश मिली है। स्टूडेंट का नाम अनिल कुमार है, जो मैथ्सा और कंप्यूआटिंग (सत्र 2019-2023) में बीटेक कर रहा था। पुलिस ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था। फायर डिपार्टमेंट ने उसे तोड़ा। गेट तोड़ने के समय डीन ऑफ स्टूडेंट्स/सीएमओ आईआईटी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, क्राइम टीम, फोरेंसिक टीम भी मौजूद थीं। मौके पर कुछ भी अटपटा नहीं पाया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आज शाम करीब 6 बजे थाना किशनगढ़ में आईआईटी दिल्ली के विंध्यांचल हॉस्टल में छात्र के आत्महत्या के संबंध में पीसीआर कॉल आई। 21वर्षीय अनिल आईआईटी के विंध्यांचल हॉस्टल में एक्स्टेंशन पर रह रहा था। वह गणित और कंप्यूटिंग में बीटेक (सत्र 2019-2023) कर रहा था। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह एक्सटेंशन पर था क्योंकि उसने कुछ विषय पूरे नहीं किए थे। अनिल छह महीने के एक्सटेंशन पर हॉस्टल में रह रहा था।

नियमों के मुताबिक, छात्र को हॉस्टल जून में खाली करना था। लेकिन, वह कुछ विषयों को क्वा लिफाई नहीं कर सका था। अपने विषयों को क्लीबयर करने के लिए ही अनिल को छह महीने का विस्तार दिया गया था। पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story