“आई एम सॉरी मम्मी पापा, मेरी किस्मत में शायद यही था”, और फिर नवविवाहिता ने दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा…
पलामू: जिले में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका की शिनाख्त बिहार के गया जिला स्थित खिजरी सराय निवासी शिवानी मेहता के रूप में की गई। शिवानी के शव के पास पुलिस को 2 पेज का सुसाइड नोट मिला है। पहले पन्ने पर शिवानी ने लिखा है, सॉरी मम्मी- पापा….मेरी किस्मत में शायद यही था। पति को सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हुए शिवानी ने गुस्सा कम करने की सलाह दी है और अपने अभिभावकों से सामान्य जिंदगी जीने की अपील की है। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है, वहीं परिजनों ने शिवानी की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार बिहार के गया के खिजीर सराय के रहने वाली शिवानी मेहता की शादी पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ी खाद के रहने वाले विकास कुमार के साथ एक वर्ष पहले हुई थी. करीब तीन दिनों से शिवानी और विकास कुमार के बीच मोबाइल पर आए एक मैसेज को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को घर में ही शिवानी मेहता का शव बरामद हुआ।
शिवानी के मायके वालों ने विकास कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है, हालांकि उनकी तरफ से पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. परिजनों का आरोप है कि शिवानी मेहता की गला दबाकर हत्या की गई है. शव के पास से बरामद सुसाइड नोट में पहले पेज पर ससुराल वालों के बारे में लिखा गया है, जिसमें शिवानी ने अपने पति को सपोर्ट के लिए थैंक्स बोला, वहीं, लिखा है कि वह चाहती है कि पति गुस्सा कम करें गुस्सा बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।
दूसरे पेज में मायके को संबोधित करते हुए शिवानी ने लिखा गया है। कि किस्मत में शायद यही लिखा था, वह सभी से बहुत प्यार करती है और सबसे अधिक अपने पति से। उसने परिवार वालों से सामान्य जीवन जीने के लिए लिखा है।