झारखंड : धनबाद में होली पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक…महत्वपूर्ण निर्देश जारी
District Peace Committee meeting regarding Holi festival in Dhanbad... Important instructions issued

धनबाद के न्यू टाउन हॉल में होली पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में की गई. जिसमें सिटी एसपी अजीत कुमार, सभी अनुमंडल डीएसपी, थाना प्रभारी, सीओ, बीडीओ और शांति समिति सदस्य उपस्थित रहे. शांति समिति की बैठक में होली पर्व आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की गई.
विधि व्यवस्था, आपसी सद्भाव बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. अवैध शराब की बिक्री पर रोक, लहरिया कट बाइक चालकों पर लगाम कसने तथा अश्लील गानों पर रोक की मांग उठाई गई.
डीसी ने क्या कहा
इस बैठक में डीसी माधवी मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है कि होली में डीजे पर पूर्णतः रोक रहेगी. डीजे बजाने व अश्लील गाना बजाने पर संबंधित व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. डीजे साउंड संचालन करने वालों से एक लिखित में लेने का निर्देश पुलिस को दिया गया है. जिसमें वह एक शपथ पत्र देंगे कि होली में उनके द्वारा कहीं भी डीजे नहीं लगाया जाएगा.