जरूरी खबर: कर्मचारियों के पीएफ निकालने को लेकर नया अपडेट, कोरोना काल से मिल रही ये सुविधाएं अब कर दी गयी बंद, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली। कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्यि निधि संगठन यानि EPFO ने कोविड-19 में शुरू की गई एक बड़ी सुविधा बंद कर दी है। इसके साथ ही ईपीएफओ ने पीएफ अकाउंट (PF Accounts) को फ्रीज करने और डी-फ्रीज करने के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं। दरअसल कोरोना काल में आर्थिक संकट से निपटने के लिए सरकार ने कर्मचारियों को कोविड-19 एडवांस मनी (COVID-19 Advance Fund) निकालने की सुविधा दी थी।

इसके तहत कोई भी EPFO मेम्बरर्स पैसों की जरूरत होने पर कोविड एडवांस के तौर पर अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकता था। अब ये सुविधा बंद कर दी गई है, हालांकि इस बारे में नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन सॉफ्टवेयर में नॉन रिफंडेबल कोविड एडवांस प्रॉविजन को डिसएबल करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अकाउंट होल्डकर्स इसके लिए अप्लािई नहीं कर सके।

अकाउंट के फ्रीज या डी-फ्रीज करने के लिए जारी हुए SOP से फ्रॉड को रोका जा सकेगा. एसओपी डॉक्युरमेंट में कहा गया है कि पहली और सबसे महत्व पूर्ण बात यह है कि किसी भी अकाउंट में पैसों की सेफ रखना आवश्य क है. ऐसे में वेरिफिकेशन से अकाउंट से सिर्फ वही व्यउक्ति पैसा निकाल सकेगा, जिसका अकाउंट है।

EPFO ने कहा कि संदिग्धक अकाउंट के ट्रांजेक्शबन की पहचान के लिए MID या यूएएन और प्रतिष्ठाेनों के वेरिफिकेशन जरूरी है. गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्ये निधि, PF, पेंशन और बीमा योजना चलाता है और इस संगठन से देशभर के कुल 6 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story