30 मिनट में डेढ़ करोड़ की लूट: सुबह-सुबह डकैत घुसे घर में, ब्रश कर रहे कारोबारी को प्रमाण चाचाजी कहकर पकड़ा, फिर बंदूक निकालकर कहा…
1.5 crores looted in 30 minutes: Robbers entered the house early in the morning, caught the businessman who was brushing his teeth, saying 'Praman Chachaji', then took out the gun and said...

Crime News : आजकल बदमाशों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद हो गये हैं। हार्डवेयर कारोबारी के घर पर डकैतों के गैंग ने बड़ा कांड किया है। आधे घंटे के भीतर डेढ़ करोड़ से ज्यादा की लूटकर बदमाश फरार हो गये। घटना में 5 लूटेरे शामिल थे। सभी के हाथों में हथियार थे। सुबह 10 बजे हुई इस घटना ने इलाके में कोहराम मचा दिया है।
मामला बिहार के पटना स्थित अगमकुंआ इलाके की है। जानकारी के मुताबिक सवा करोड़ की ज्वेलरी और 1.25 लाख रुपये कैश लेकर आरोपी फरार हुए हैं। इस दौरान परिजनों को हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर रखा गया। धमकी दी गयी, कि अगर उन्होंने चीखा चिल्लाया तो गोली मार देंगे।
सभी अपराधियों ने कैप पहना था और मगही भाषा में बात कर रहे थे। पीड़ित की पत्नी ने पूछा कि कहां के रहने वाले हो, इस पर कहा कि ‘हम लंदन के का हिए’। जिस वक्त ये वारदात हुई, उस दौरान घर के लोग दुकान जाने के लिए तैयार हो रहे थे।
इसी दौरान चार बदमाश दुकान में घुस आये और प्रमाण चाचा कहकर कारोबारी को पकड़ लिया। सभी के हाथ में झोला और उसमें हथियार था। एक एक कर बदमाशों ने सभी को हथियार की नोंक पर अपने कब्जे में लिया और एक कमरे में बंद कर दिया।
इस दौरान कारोबारी का गार्ड पहुंच गया, तो डकैतों ने उसे भी अंदर खींच लिया। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है। कारोबारी ने बताया कि मेरे पास तीन दुकानें है, जिसमें 30 स्टाफ है। सैलरी देने के लिए बैंक से रुपए निकाल कर रखा था। लूटेरे सभी रकम लूटकर भा गये।