सीबीएसई 10वीं और 12वीं में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल राखामाइंस के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

जमशेदपुर : जमशेदपुर के राखामाइंस स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ससीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अपनी मेहनत और लगन का परिचय देते हुए अपार सफलता अर्जित की है. सीबबीएसई 10वीं की परीक्षा में स्कूल की छात्रा महक कुमारी बनर्जी ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है और वह स्कूल टॉपर रही है।

  • 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ नकीब महबूब अंसारी और कहकशां नाज 88 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे हैं।
  • 12वीं साइंस स्ट्रीम में स्कूल के छात्र सत्यम गौतम 64, आयुष कुमार शर्मा 63 और अभिषेक घोष 62.2 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय टॉपर रहे हैं।
  • इसके अलावा 12ववीं कॉमर्स में गुलफ्शां नाज 91 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर, अर्घदीप दास 87 प्रतिशत अंकों के साथ सेकेंड टॉपर और अनीष कुमार 83 प्रतिशत अंकों के साथ थर्ड टॉपर रहे हैं।

स्कूल के सेक्रेटरी एमएन सिंह ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

जानिये कौन है मनीष कश्यप ? इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद बना यूट्यूबर, पहले भी जा चुका है जेल, “सन ऑफ बिहार” कहलाने वाले इस यूट्यूबर का क्या है असली नाम, बैंक खाते से मिले थे 42 लाख…

Related Articles

close