धनबाद में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों में मारपीट, मतदाता पर्ची जलाने को लेकर हुआ विवाद, भारी पुलिस बल तैनात

Fight between supporters of BJP and independent candidate in Dhanbad, dispute over burning of voter slip, heavy police force deployed

Jharkhand Vidhansabha Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर की वोटिंग चल रही है। 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग जारी है। झारखंड के ग्रामीण इलाकों में मतदान की रफ्तार काफी तेज है। सुबह 11 बजे तक 31.37% वोटिंग हुई है। 14,218 पोलिंग स्टेशन में से 31 बूथों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो जाएगा।

 

कई जगहों पर मामूली विवाद की भी खबर आयी है। धनबाद में सांसद ढुल्लू महतो के भाई और बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुध्न महतो और निर्दलीय उम्मीदवार रोहित यादव के समर्थकों में भिड़ंत हो गई। मारपीट वोटरों को पर्ची बांटने को लेकर हुई। पुलिस ने सख्ती बरतकर मामले को शांत कराया।

 

जानकारी के मुताबिक धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा कतरास कॉलेज परिसर में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है। कतरास कॉलेज में संख्या 6 से 10 नम्बर की बूथ है। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक द्वारा फोटो लगा पर्ची वोटरों को देने पर भाजपा प्रत्याशी समर्थकों ने एतराज जताया। बातचीत होते-होते दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। वहीं इस दौरान कुर्सी-टेबल तोड़ दिया गया। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थक वोटर पर्ची को जला दिया।

 

बताया गया कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थक पर्ची बांट रहे थे. उनकी पर्ची पर उम्मीदवार का फोटो छपा था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने इसका विरोध किया. भाजपा समर्थकों ने रोहित यादव की पर्ची को जला दिया। काफी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।

Related Articles

close