झारखंड : दुमका में शिकारी लड़कों ने लूटी विवाहिता की आबरू, रेप के बाद किया मर्डर; नग्न हालत में मिली थी लाश
In Dumka, hunter boys looted the honor of a married woman, raped her and then murdered her; the body was found in a naked state

दुमका जिले में 3 मार्च को काठीकुंड थाना क्षेत्र के नदी किनारे झाड़ी के पास एक महिला का शव बरामद किया गया था.
पुलिस ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था और फिर बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी.
3 मार्च को नदी किनारे मिला था महिला का शव
बता दें कि काठीकुंड थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला जो मजदूरी कर अपने चार बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी, पिछले महीने 2 मार्च की शाम को काम से लौटी और नहाने के लिए पास में बह रही नदी में चली गई.
जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंची तो उसका पति और अन्य ग्रामीण उसे खोजने नदी किनारे गए, लेकिन वह नहीं मिली. अगले दिन 3 मार्च को महिला का शव नदी से थोड़ी दूर झाड़ी के पास नग्न अवस्था में मिला. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध काठीकुंड थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
गौरतलब है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने दुमका के एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की.
इस टीम ने ही तीन युवकों सुनील हांसदा, बेटका हांसदा और क्रिस्टोफर मुर्मू को गिरफ्तार किया है. ये सभी घटनास्थल के समीप गांव के रहने वाले हैं. सभी आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल किया है. फिलहाल तीन युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
SP पीतांबर सिंह खेरवार ने क्या बताया?
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि महिला जब नदी में नहा रही थी, तभी थोड़ी ही दूरी पर स्थित दूसरे गांव के चार युवक शिकार के लिए निकले थे. जब चारों नदी किनारे से गुजर रहे थे, तो उन्होंने एक महिला को नदी में अकेले नहाते देखा.
चारों ने उसे पकड़ लिया और थोड़ी ही दूरी पर स्थित एक पहाड़ी पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने महिला का मुंह और नाक दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
इन चारों ने महिला को देर रात तक पहाड़ी पर ही रखा और बाद में उसे फिर से नदी किनारे छोड़कर भाग गए. इस मामले में चार युवकों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक फरार है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
अपराधियों तक पुलिस कैसे पहुंची?
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा की गई जांच में ग्रामीणों ने बताया था कि देर शाम कुछ युवक नदी किनारे से गुजर रहे थे, ग्रामीणों ने उनका हुलिया भी बताया था. इसी सबूत के आधार पर ही पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में सफल रही.