झारखंड में रात के अंधेरे में बांग्लादेशी घुसपैठिये के पकड़ाने पर मचा हड़कंप, अमर बाउरी बोले, खतरा लगातार बढ़ रहा है
There was a stir in Jharkhand when a Bangladeshi intruder was caught in the dark of the night, Amar Bauri said, the danger is constantly increasing

बोकारो: बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर झारखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है। चंदनकियारी क्षेत्र में रात के अंधेरे में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ और चिकित्सकीय जांच के दौरान उसने खुद को ढाका, बांग्लादेश का निवासी बताया है। इस घटना ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
भाजपा के पूर्व विधायक अमर बाउरी ने बताया कि कुछ अनजान लोग इलाके में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखाई दिए थे। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि बाकी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई जब उसने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया।
भाजपा ने इस घटना को झारखंड की अस्मिता पर सीधा हमला करार दिया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह वही भयावह स्थिति है, जिसका अंदेशा लंबे समय से जताया जा रहा था—और अब वह हकीकत बन चुकी है। भाजपा ने सरकार पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कहा है कि अब चुप रहने का समय नहीं है।
अमर बाउरी के मुताबिक यह केवल चंदनकियारी की घटना नहीं है, बल्कि पूरे झारखंड की सीमाओं पर खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि ‘माटी-बेटी-रोटी’ की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर डटे रहेंगे और राज्य सरकार से मांग की है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राज्य में घुसपैठ की घटनाएं रोकी जा सकें।
पार्टी ने यह भी मांग की कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाई जाए, पुलिस बल को आधुनिक संसाधनों से लैस किया जाए और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जाए। भाजपा नेताओं ने कहा कि किसी भी सूरत में झारखंड की अस्मिता से समझौता नहीं किया जाएगा।