झारखण्ड : पलामू सेंट्रल जेल में कैदी ने फांसी लगाकर दी जान… जेल प्रशासन में मचा हड़कंप”
Jharkhand: Inmate commits suicide by hanging himself in Palamu Central Jail... Panic in jail administration"

पलामू सेंट्रल जेल में सजायाक्ता कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृत कैदी का नाम साबिर अंसारी है. वह जेल में हत्या की सजा काट रहा था. वह 2023 में गढ़वा जेल से पलामू सेंट्रल जेल लाया गया था. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के केंद्रीय कारा स्थित बाथरूम में शौच के दौरान उसने फांसी लगा ली.
कैदी साबिर अंसारी के सुसाइड की खबर से जेल में हड़कंप मच गया.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में रांची स्थित होटवार जेल से अपहरण और हत्या मामले में सजायाक्ता कैदी 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग गया था. इन दो घटनाओं ने झारखंड की जेलों में कैदियों की सुरक्षा और उनकी निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मंगलवार को तड़के कैदी ने किया सुसाइड
जेल में अन्य कैदियों ने वरीय पदाधिकारियों को बताया कि साबिर अंसारी मंगलवार तड़के शौच के लिए वॉशरूम में गया था. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो अन्य कैदियों ने आवाज दी लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
तब गार्ड ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो साबिर फंदे से झूल रहा था.
उसे तुरंत एमएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगा शव का पोस्टमॉर्टम
पलामू सेंट्रल जेल से प्रबंधन ने साबिर अंसारी के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी है.
मृत कैदी के शव का पोस्टमॉर्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया जायेगा. डॉक्टरों की टीम शव का पोस्टमॉर्टम करेगी. कैदी ने क्यों और किन परिस्थितियों में सुसाइड किया इसकी भी जांच की जाएगी.