झारखंड में वसूली का खेल: पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं व्यापारी-कारोबारी से वसूली, बाबूलाल मरांडी ने की मुख्य सचिव से शिकायत
Extortion game in Jharkhand: Police and administrative officials are extorting money from businessmen, Babulal Marandi complained to the Chief Secretary
Babulal marandi: झारखंड चुनाव के पहले चरण में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। राजनीतिक दलों के बीच अब तल्खी कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है। वहीं आरोप प्रत्यारोप का बाजार भी सरगर्म हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि झारखंड के कुछ ज़िलों में प्रमुख प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी के लिये व्यापारियों, कारोबारियों से मोटी रक़म वसूल कर रहे हैं। ऐसी ही एक सटीक जानकारी मिलने पर मैंने मुख्य सचिव को सूचित कर कहा है कि ऐसे सारे अधिकारियों को ये ग़लत काम करने से रोकें।
हालांकि बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर झामुमो ने एक वीडियो जारी कर पलटवार किया है। झामुमो ने बाबूलाल मरांडी का पुराना आरोप दिखाया है, जब वो अन्य पार्टी में थे और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे थे। झामुमो ने वीडियो के साथ सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि पने सभी तोतों को झारखण्ड में उतारने के बाद भी भाजपा घबरायी हुई है। झारखण्ड में खनिज संपदाओं को हड़पने के पागलपन में भाजपाईयों का मानसिक दिवालियापन हो गया है। झूठा बात नाय चलतो बाबूलाल जी….
क्या आरोप है बाबूलाल मरांडी के
सूचना मिल रही है कि झारखंड के कुछ ज़िलों में प्रमुख प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी के लिये व्यापारियों, कारोबारियों से मोटी रक़म वसूल कर रहे हैं। ऐसी ही एक सटीक जानकारी मिलने पर मैंने मुख्य सचिव को सूचित कर कहा है कि ऐसे सारे अधिकारियों को ये ग़लत काम करने से रोकें। प्रशासनिक मर्यादा एवं शासन पर जनता का विश्वास बनाये रखने के लिये मैं ऐसे किसी बेईमान वसूलीकर्ता अफ़सर का नाम अभी सार्वजनिक नहीं कर रहा हूँ। लेकिन मैं राज्य के छोटे-बड़े अफ़सरों के करवद्ध अपील करता हूँ कि वे सत्तारूढ़ पार्टी के लिये चुनावी लेवी वसूलने के बेजा हरकतों से बाज आयें। मैं वादा करता हूँ कि राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही बिहार के तर्ज़ पर क़ानून बनाकर वैसे बेईमान अफ़सरों की सम्पत्ति, ज़मीन-जायदाद, मकान सीधे जप्त कर उसका उपयोग स्कूल, अस्पताल खोलने जैसे पब्लिक के सार्वजनिक कार्यों के लिये किया जायेगा।