झारखंड में नौकरी : 10 हजार पर पदों पर होगी स्वास्थ्य विभाग में भर्तियां, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, जल्द ही इन पदों पर …
Jobs in Jharkhand: 10 thousand vacancies will be filled in the health department, the health minister said, soon these posts will be filled...

Jharkhand Government Job: झारखंड में स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां होने वाली है। स्वास्थ्य मंत्री ने संकेत दिये हैं कि झारखंड में 10 हजार पदों पर जल्द ही भर्तियां शुरू होगी। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने कहा आने वाले दिनों में विभाग डॉक्टर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, अस्पताल मैनेजरों सहित लगभग 10 हजार लोगों को बहाल करेगी।
इससे पहले बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त और गति देने के लिए 163 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया है। स्वास्थ्य मुख्यालय नामकुम में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अजय कुमार सिंह ने 56 विशेषज्ञ चिकित्सकों, 41 मेडिकल अफसर, 57 ओ.टी अस्सिटेंट, 11 डेंटल सर्जन और 1 विधि परामर्शी को नियुक्ति पत्र दिया।
च्वाइस के आधार पर दी गयी पोस्टिंग
NHM के तहत अनुबंध पर इन नियुक्ति की खासियत यह है कि पहली बार प्रयोग के तौर पर पोस्टिंग के लिए चॉइस मांगा गया गया। ताकि नियुक्ति पत्र ले लेने के बाद डॉक्टर्स अपने अपने क्षेत्र में रहे और लोगों का इलाज करें। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रयोग के तौर पर यह व्यवस्था की गई है। अगर यह सफल रहता है तो आगे भी इसी तरह नियुक्ति की जाएगी।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की बात कही। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम हो, इसका खास ख्याल रखा जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 108 में जो दिक्कतें आ रही है, उसे दूर किया जायेगा. राज्य के सुदूर इलाकों के लोगों को भी एम्बुलेंस का लाभ मिले, इसके लिए जल्द ही बाइक एम्बुलेंस सरकार शुरू करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 108 एम्बुलेंस वाहन की संख्या बढ़ाई जाएगी।