झारखंड में झटका : अब गाड़ी पार्किंग के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, बढ़ा दिया गया पार्किंग चार्ज, जानिये बाइक और कार के लिए अब कितना देना होगा

Shock in Jharkhand: Now you will have to pay more for vehicle parking, parking charges have been increased, know how much you will have to pay for bike and car now

रांची। अब गाड़ी पार्किंग के ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। इस संबंध में नयी रेट लिस्ट जारी कर दी गयी है। जानकारी के मुताबिक रांची नगर निगम ने शहरवासियों के लिए एक अहम फैसला लेते हुए पार्किंग शुल्क दरों में बढ़ोतरी कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अब शहर के 16 निर्धारित पार्किंग स्थलों पर दोपहिया वाहनों के लिए 10 मिनट से 3 घंटे तक का शुल्क 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है। वहीं, चारपहिया वाहनों के लिए यह शुल्क 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि नगर निगम का यह निर्णय शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और नगर निगम के राजस्व में वृद्धि को ध्यान में रखकर लिया गया है। हालांकि, इस बढ़ोतरी से आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

16 स्थानों पर है पार्किंग की सुविधा

रांची नगर निगम के अनुसार, वर्तमान में शहर में 16 अधिकृत पार्किंग स्थल हैं जहाँ यह संशोधित शुल्क लागू किया गया है। शेष 14 स्थानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी, जिससे शहर में कुल 30 पार्किंग जोन निर्धारित किए जा सकेंगे। इन पार्किंग स्थलों का ठेका प्रक्रिया के तहत आवंटन किया जा रहा है।

गलत वसूली की शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर जारी

अक्सर देखा गया है कि कुछ पार्किंग संचालक निर्धारित दर से अधिक शुल्क वसूलते हैं, जिससे जनता को परेशानी होती है। इस समस्या के समाधान के लिए रांची नगर निगम ने टोल-फ्री नंबर 18005701235 जारी किया है, जहां लोग गलत वसूली, अधिक शुल्क या किसी भी प्रकार की पार्किंग से जुड़ी समस्या की शिकायत कर सकते हैं। नगर निगम ने आश्वासन दिया है कि ऐसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles